नवादा कार्यालय.
कट्टा और कारतूस के साथ एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 13 के फौदी साव गली के एक मकान से डायल 112 पुलिस ने एक कट्टा और 12 कारतूस के साथ 80 वर्षीय बुजुर्ग तनिक सिंह को गिरफ्तार किया है. पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में जानकारी दी कि गोतिया से जमीन विवाद के कारण हथियार जमा किया था. लेकिन, मामला बिगड़ने के पहले हथियार के साथ वो पकड़े गये. फिलहाल वारिसलीगंज थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट की तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

