10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भू-अर्जन कार्यों की प्रगति की डीएम ने की समीक्षा, समयबद्ध भुगतान का निर्देश

NAWADA NEWS.भू-अर्जन से संबंधित समीक्षा बैठक डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी. जिसमें जिले में चल रहे विकास कार्यों, तकनीकी परियोजनाओं और विभिन्न विभागों के अंतर्गत हो रहे भूमि अधिग्रहण कार्यों की समीक्षा की गयी.

फ़ोटो कैप्शन- बैठक में मौजूद डीएम व अन्य विभाग के पदाधिकारी. प्रतिनिधि, नवादा नगर भू-अर्जन से संबंधित समीक्षा बैठक डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी. जिसमें जिले में चल रहे विकास कार्यों, तकनीकी परियोजनाओं और विभिन्न विभागों के अंतर्गत हो रहे भूमि अधिग्रहण कार्यों की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि सभी भू-अर्जन कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किये जाये और कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी तरह नियमानुसार, निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए, ताकि प्रभावित रैयतों और भूमि स्वामियों को समय पर उचित मुआवजा मिल सके. बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैयतों को भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी नहीं हो. एनएच-20 निर्माण परियोजना के लिए एलपीसी निर्गत करते हुए उन्होंने अंचलाधिकारी को अविलंब भुगतान प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया. वहीं, एसएच-103 के पैकेज-06 और 07 के अंतर्गत लंबित भू-अर्जन मामलों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण से जुड़े कानूनी और प्रक्रियात्मक पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्थानीय लोगों एवं हितधारकों के साथ निरंतर संवाद बनाये रखने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया, ताकि विकास कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी नवादा, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, अंचलाधिकारी रजौली, कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल बिहार शरीफ सहित अन्य संबंधित अधिकारी प्रत्यक्ष व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel