नरहट
. सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दाई बिगहा नरहट में प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार की देखरेख में वर्ग वन से लेकर आठवीं तक छात्र/छात्राओं के बीच बैग का वितरण किया गया. बैग मिलने के बाद सभी बच्चे खुशी मनाते दिखे. सभी बच्चों ने बैग पाकर सरकार को धन्यवाद दिया और शिक्षा विभाग के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की. बैग के वितरण में स्नातक विशिष्ट शिक्षक पंकज कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, शिक्षिका राधा कुमारी, रानी कुमारी, कुमारी सुरभि प्रिया और अलका सिंह मौजूद थे. बैग मिलने पर बच्चों को अपनी शिक्षा सामग्री लाने में सुविधा होगी और किताब कॉपी, पेंसिल आदि सुरक्षित रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

