20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा में 3153 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

22 परीक्षा सेंटर पर 10092 परीक्षार्थियों के लिए बनाये गये थे सेंटर

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में सिपाही भर्ती परीक्षा का तीसरा चरण संपन्न हुआ. रविवार को परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अंब्रीश राहुल ने विभिन्न परीक्षा सेंटरों का निरीक्षण किया. जिले में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इन केंद्रों पर 10092 परीक्षार्थियों के लिए इंतजाम किये गये थे. परीक्षा के तीसरे चरण में कुल 10092 परीक्षार्थियों में से 6939 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि अनुपस्थित छात्रों की संख्या 3153 रही. दिल्ली पब्लिक स्कूल, दीक्षा हाइस्कूल, जीवनदीप पब्लिक स्कूल, इराकी स्कूल आदि केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि जीवन दीप पब्लिक स्कूल के एक कमरे में लाइट की कमी थी, जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षक को तुरंत लाइट का व्यवस्था करने का निर्देश दिया. अधिकारियों को दिया निर्देश: निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारीयों को स्वच्छ और पारदर्शिता के साथ सिपाही भर्ती परीक्षा को सफल तरीके से संपन्न करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, ब्लूटूथ व अन्य किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री व अन्य गैजेट्स का दुरुपयोग को रोकने के लिए सभी प्रकार के एहतियात बरती गयी है. जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्ष में सीटिंग प्लान, सीसीटीबी कैमरा, जैमर, वीडियोग्राफी व बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल-सह-जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल के द्वारा लगातार अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण और निरीक्षण करते हुए परीक्षा का स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें