10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटरों को जागरूक कर रहीं दीदियां

वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम तेज, जीविका की महिलाएं बढ़कर ले रहीं हिस्सा

वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम तेज, जीविका की महिलाएं बढ़कर ले रहीं हिस्सा

सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार चलाये जा रहे अभियानप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद वोटर जागरूकता कार्यक्रम के अभियान को और तेज किया गया है. स्वीप कोषांग की ओर से चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत अलग-अलग तरीके के कार्यक्रम कर मतदाताओं से वोट प्रतिशत बढ़ाने की अपील की जा रही है. जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. जागरूकता कार्यक्रम में बनाये गये जिला आइकॉन भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

जीविका दीदियों ने निकाली प्रभातफेरी

हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में जीविका के विभिन्न ग्राम संगठनों की महिलाओं की ओर से प्रभातफेरी एवं कैंडल मार्च निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. पहले मतदान, फिर जलपान की तख्तियों को हाथों में लेकर महिलाएं जागरूकता का संदेश देती दिखीं. लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. यह अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है.

कई प्रकार के हो रहे आयोजन

मतदाताओं के जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों का भी सहयोग लिया जा रहा है. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूलों में रंगोली आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel