बदलो सरकार-बदलो बिहार के तहत विधानसभा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने किया संबोधितभाजपा का मतलब गरीबों का दुश्मन और सामंती का सहयोगी
देश के लोग सजग, केंद्र व राज्य सरकार से पूछ रहे सवालप्रतिनिधि,
वारिसलीगंज.
सूबे में न्याय के साथ विकास व सुशासन बाबू की सरकार का आज क्या हाल है. यह किसी से छुपा नहीं, बल्कि सर्वविदित है. विकास के नाम पर गरीबी, बेरोजगारी व तबाही मची है, जबकि सुशासन के नाम पर अपराधियों का बोलबाला है. भूमि सुधार की हालत खराब है. 2020 के चुनाव में सरकार ने जो बातें की थीं, वह आज तक पूरी नहीं हो सकीं. भाजपा वाले नीतीश के कंधे पर सरकार चला रहे हैं. नीतीश जी अपना सुध-बुध खो चुके हैं. यह बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने गुरुवार को वारिसलीगंज शहर के माफी लॉज स्थित ताज पैलेस के सभागार में बदलो सरकार, बदलो बिहार के तहत विधानसभा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा का मतलब सिर्फ सांप्रदायिकता नहीं है, बल्कि गरीबों का दुश्मन और सामंती का सहयोगी है. नरेंद्र मोदी वाली केंद्र की सरकार 11 साल से हिन्दुस्तान के संविधान को समाप्त करने पर उतारू है. परंतु, देश के लोग सजग हैं. केंद्र व राज्य सरकार से सवाल पूछ रहे हैं.सूबे के भविष्य के लिए वोट करेंमहासचिव भट्टाचार्य ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही आशा, रसोइया, सेविका, सहायिका, पेंशनर सहित अन्य कर्मचारियों के आर्थिक संपन्नता के लिए राशि बढ़ायी जायेगी. हमारी सरकार किसी के साथ भेदभाव व तंग-तबाह नहीं करेगी. 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए वाले गुमराह करेंगे, परंतु आपको सूबे के भविष्य व संविधान की सुरक्षा के लिए वोट करना है. 243 में से 150 सीट जीतनी है.
नीतीश जी को अब आराम की जरूरतइस कार्यक्रम में मौजूद भाकपा माले के घोषी विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि 11 वर्षों से जो लोग सत्ता पर काबिल हैं, उनका देश की आजादी में जरा भी सहयोग नहीं है. इन लोगों ने आंबेडकर व संविधान की प्रतियां जलायी हैं. भाजपा वाले पिछले 20 साल से पर्दे के पीछे से सरकार पर राज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उम्र बढ़ने के कारण तमाम कार्यक्रमों में गलत हरकत करते देखे जा सकते हैं. नीतीश जी को अब आराम की जरूरत है. सूबे में सौ में 30 परिवार जलालत की जिंदगी जी रहे हैं. इसीलिए, आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव जनता के मुद्दे पर हो. इस कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव भोला राम ने किया. इस अवसर पर रामजतन सिंह, राजेश कुमार राम, विजय कुमार विजय, सहदेव यादव, ललन कुमार, अर्जुन पासवान, सावित्री देवी, सुदामा देवी, वारिसलीगंज के अंचल सचिव प्रमोद कुमार यादव आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है