प्रतिनिधि, सिरदला सिरदला प्रखंड के परना डाबर मोड़ से बरदहा-मेसकौर जाने वाली सड़क पर झाड़ियां दुर्घटना का कारण बनती जा रही हैं. बताया जाता है कि मोड़ से डाक बाबा तक सड़क के दोनों किनारों पर झाड़ियां काफी घनी और बड़ी हो गयी हैं, जिससे सड़क की चौड़ाई दो से तीन फीट तक कम हो गयी है. झाड़ियां सड़क को दोनों ओर से घेर चुकी हैं, जिसके कारण राहगीरों और वाहन चालकों को आने-जाने में काफी कठिनाई होती है. सड़क किनारे की सेंट्रल सफेद लाइनें भी झाड़ियों से ढक चुकी हैं, जिससे रात्रि के समय खतरा और बढ़ जाता है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई बार वाहन चालकों को झाड़ियों के कारण सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने शीघ्र ही सड़क किनारे की झाड़ियां कटवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

