पटना जंक्शन पर सीआरपीएफ जवान का मोबाइल ले भागा शातिर प्रतिनिधि, नवादा सदर ठगों ने सीआरपीएफ के एक जवान को निशाना बनाते हुए एक लाख 99 रुपये की चपत लगा दी. पीड़ित जवान आमोद नारायण सिंह गोनामा शिवनगर मुहल्ला के निवासी हैं. वे ड्यूटी से लौटने के दौरान पटना जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक उनके पास पहुंचा और खुद को लाचार बताते हुए मोबाइल गुम हो जाने की बात कही. युवक ने एक कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा और भरोसा दिलाया कि बातचीत खत्म होते ही मोबाइल लौटा देगा. मानवीय संवेदना के तहत जवान ने अपना मोबाइल उसे दे दिया. बातचीत के दौरान मौका पाकर युवक मोबाइल लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि मोबाइल के कवर में एटीएम कार्ड भी रखा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित जवान ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल रेल थाना में शिकायत दर्ज करायी. साथ ही खाते से किसी भी प्रकार की निकासी रोकने के लिए कस्टमर केयर में भी सूचना दी. इसके बावजूद अगले ही दिन ठगों ने खाते से 1 लाख 99 रुपये की अवैध निकासी कर ली. ठगी की पुष्टि होने पर पीड़ित जवान ने साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद शुक्रवार को साइबर थाना नवादा पहुंचकर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

