25.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

प्रजातंत्र चौक पर हो रहा सार्वजनिक शौचालय व स्नानागार का निर्माण

नवादा जिला मुख्यालय स्थित प्रजातंत्र चौक पर आम राहगीरों की सहूलियत के लिए शौचालय, मूत्रालय व स्नानागार का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

नवादा कार्यालय. नवादा जिला मुख्यालय स्थित प्रजातंत्र चौक पर आम राहगीरों की सहूलियत के लिए शौचालय, मूत्रालय व स्नानागार का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. यह निर्माण कार्य निर्मल फाउंडेशन द्वारा नवादा नगर परिषद से 20 वर्ष के लिए संबंधित भूमि को पट्टे पर लेकर कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में लगे निर्माण फाउंडेशन के सुपरवाइजर अमलेश कुमार सिंह ने बताया कि 15 लाख रुपये की लागत से 13 शौचालय, चार मूत्रालय और चार स्नानागार का निर्माण कराया जा रहा. अगले दो माह में निर्माण कार्य की पूर्णता की संभावना जतायी गयी है.

शौचालय निर्माण से राहगीरों को होगी सहूलियत :

नवादा शहरी क्षेत्र में कहीं भी सार्वजनिक शौचालय व स्नानागार की व्यवस्था नहीं है. इस कारण से आम राहगीरों विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नगर परिषद द्वारा पट्टे पर उपलब्ध करायी गयी इस भूमि पर शौचालय, मूत्रालय व स्नानागार के निर्माण कार्य से आम राहगीरों को संबंधित परेशानियों से निजात मिल सकेगी.

शौचालय निर्माण से होगी पुस्तकालय जाने-आने वाले लोगों को परेशानी :

प्रजातंत्र चौक के समीप इस सार्वजनिक शौचालय के निर्माण से केंद्रीय पुस्तकालय में जाने-आने का मार्ग अवरूद्ध हो गया है. कारण की निर्माण स्थल पुस्तकालय के आने-जाने के बीच मार्ग पर ही हो रहा है. निर्माण कार्य से पूर्व केंद्रीय पुस्तकालय तक पहुंचने का मार्ग सुलभ था, लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने के बाद यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. संभावना जतायी जा रही है कि संभवतः सीमा से सटे नगर भवन होते हुये केंद्रीय पुस्तकालय अथवा संबंधित अन्य स्थलों तक आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.

क्या कहते हैं अधिकारी

नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने कहा कि प्रजातंत्र चौक के समीप सार्वजनिक शौचालय के निर्माण को लेकर कवायद तत्कालीन डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के कार्यकाल में शुरू की गयी थी. इस आलोक में तय किये गये प्लान के मद्देनजर नवादा नगर परिषद द्वारा निर्मल फाउंडेशन नामक प्राइवेट एजेंसी को प्रजातंत्र चौक के समीप का स्थल आगामी 20 वर्षों के लिए पट्टे पर उपलब्ध कराया गया है. मुख्य सड़क से केंद्रीय पुस्तकालय अथवा अन्य संबंधित स्थलों तक आवागमन के लिए आम राहगीरों के लिए नगर भवन से होकर रास्ता उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें