प्रतिनिधि, वारिसलीगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वारिसलीगंज शहर के जगजीवन नगर निवासी अनिल रजक के पुत्र नीरज कुमार ने स्थानीय थाने को आवेदन देकर ठगी की शिकायत की है. आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि 10 अक्तूबर 2025 को स्मार्ट मीटर अपडेट करने के लिए कॉल आया और कॉल कटने के कुछ ही समय बाद मेरे बैंक खाते से 23 हजार रुपये कट गये. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

