नवादा न्यूज : हत्याकांड में पिछले पांच माह से चल रहा था फरार
प्रतिनिधि, नवादा, अकबरपुर.
जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पिछले पांच माह से फरार चल रहे अपराधी मुकेश यादव उर्फ मुकेश डॉन को अकबरपुर के नेमदारगंज थाना की पुलिस ने जलालपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. वह नेमदारगंज थाना कांड संख्या-364/24 में फरार अभियुक्त था. रविवार को जिला पुलिस कार्यालय में एसपी अभिनव धीमान ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को पुलिस ने बीती रात गांव के एक ठिकाने से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. जलालपुर गांव में एक व्यक्ति की हुई हत्या में आरोपित है और फरार चल रहा था. उक्त हत्याकांड में चार आरोपितों को पहले ही पुलिस जेल भेजे चुकी है. इसमें एक महिला अभियुक्त ने पुलिस के दबाव में न्यायालय में सरेंडर किया था. घटना 21 नवंबर 2024 की है. जमीन विवाद में आरोपित मुकेश यादव उर्फ मुकेश डॉन समेत पांच-छह लोगों ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. घायल व्यक्ति की इलाज की क्रम में पटना के एक अस्पताल में मौत हो गयी थी. इस मामले में चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन, पिछले पांच माह से आरोपित मुकेश यादव पुलिस की गिरफ्तारी से लगातार फरार चल रहा था. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी नेमदारगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी प्रभु यादव का बेटे मुकेश यादव उर्फ मुकेश डॉन है.विभिन्न थानों में नौ मामले दर्ज
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर नगर थाना में पांच मामले दर्ज हैं. अकबरपुर थाना में तीन मामले दर्ज हैं. एक मामला नेमदारगंज थाना में हत्याकांड से संबंधित पहले से दर्ज है. उस पर 2018 से 2024 तक करीब नौ आपराधिक मामले जिले की विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं. बता दें कि अपराध तथा आपराधिक मामलों में पुलिस की नजरों से लगातार ओझल रहे इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस एक उपलब्धि मान रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है