नवादा न्यूज : भाजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति हुई बैठक, कार्यकर्ताओं को किया मार्गदर्शन
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
पार्टी के कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को हुई. जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई बैठक में मंच संचालन जिला महामंत्री अरविंद गुप्ता ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार भाजपा प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी रत्नेश कुशवाहा सह जिला प्रभारी राजेश चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहे. बैठक की शुरुआत वंदेमातरम् के साथ हुई. जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने अपनी पार्टी की प्रस्तावना, मुख्य विचारधारा हिंदू राष्ट्रवाद, आर्थिक उदारीकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, पार्टी के प्रमुख सिद्धांत अखंड भारत, हिंदू-मुस्लिम एकता, राष्ट्र हित एवं पार्टी की प्रमुख योजनाएं, कार्यक्रम नमो भारत, स्वच्छ भारत अभियान समेत देशहित में सर्व समाज के हित में किये गये कार्यों के विषय में विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओं को बताया. प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी रत्नेश कुशवाहा व जिला प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर जाकर काम करने तथा हर बूथ को सशक्त व मजबूत बनाने की अपील की. केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों एवं बिहार की एनडीए सरकार के जनहित में किये गये कार्यों से लोगों को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने व नये मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने में मदद करने की बात कही गयी. जिला उपाध्यक्ष पुनीता बरनवाल ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ इच्छाशक्ति, नेतृत्व, भारतीय सेना के पराक्रम आदि के लिए धन्यवाद दिया. जिले के महामंत्री व बूथ सशक्तीकरण कार्य योजना के संयोजक गौरव शांडिल्य गगन ने बताया कि बूथ सशक्तीकरण का उद्देश्य-पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना है. पार्टी की नितियों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ मंचासीन सभी वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग विषय पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया. बूथ सशक्तीकरण के लिए बूथ स्तर पर बैठकों के आयोजन से स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया गया. बैठक में प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक शिवनारायण कुमार, रोहित उपाध्याय आदि ने बूथ लेवल पर सोशल मीडिया कैसे प्रभावी व सशक्त बने, इस दिशा में विस्तार से बातें रखीं. कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी जैसे फेसबुक व वाट्स एप यूज करते हैं, वैसे ही नमो एप, केंद्र भाजपा का राष्ट्रीय सोशल मीडिया पेज, बिहार का सोशल मीडिया पेज खोल हर दिन अपने आइडी से शेयर करें. जातीय गणना व केंद्रीय बजट में मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है. ताकि, बिहार आत्मसंबल व आत्मनिर्भर बन सके. कार्यक्रम के अंत में ऑपरेशन सिंदूर में शहीद नवादा के लाल मनीष कुमार के प्रति दो मिनट का मौन रख कर संवेदना व्यक्त की गयी.बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी, पूर्व विधायक रजौली कन्हैया कुमार, पूर्व प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, जिला महामंत्री नंदकिशोर चौरसिया, शैलेंद्र शर्मा, गौरव शांडिल्य गगन, अरविंद गुप्ता, वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार चुन्नू, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार भोली, प्रमोद चंद्रवंशी, तेजस सिन्हा, नीतू गुप्ता, मुकेश कुमार, जिला मंत्री निशा राजवंशी, अन्नपूर्णा कपूर, विजय पांडेय, जिला परिषद सदस्य कौआकोल अजीत यादव, जिला परिषद सदस्य वसंती देवी, रवि गुप्ता, सोशल मीडिया संदीप कुमार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिजीत सिन्हा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री गुलशन कुमार, सुधीर कुमार, प्रोफेसर सुरेंद्र चौधरी, विमल राजवंशी, चंद्रिका राम, सरोज राजवंशी, अनिता मेहता, रंजन कुमार बब्लू, सुनीता कुमारी, ज्योति कुमारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है