Bihar News: पटना. बिहार राजपथ परिवहन निगम ने मंगलवार को पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा शुरू की. परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने हरी झंडी दिखा कर इसकी शुरुआत की. उन्होंने कहा कि यह वोल्वो बस सेवा यात्रियों को एक आरामदायक, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है. बस में एसी, बेहतर सीटें, जीपीएस ट्रैकिंग, ऑनबोर्ड एंटरटेनमेंट, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.
वोल्वो बस सेवा से यात्री कर सकेंगे आरामदायक यात्रा
मौके पर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह वोल्वो बस सेवा बिहार और झारखंड के बीच यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनायेगी. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस बस सेवा से यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव मिलेगा. परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि पटना-जमशेदपुर रूट पर वोल्वो बस सेवा से यात्री आरामदायक और सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे. बिहार राजपथ परिवहन निगम यात्री सुविधाओं में निरंतर सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार मौजूद थे.
प्रतिदिन बसों का किया जायेगा परिचालन
यह बस सेवा प्रतिदिन पटना और जमशेदपुर के बीच चलेगी. टिकट की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकती है.
ये हैं सुविधाएं
- यात्रियों की सहायता के लिए दो प्रशिक्षित कैबिन क्रू उपलब्ध रहेंगे.
- सफर के दौरान यात्रियों को निःशुल्क स्नैक्स और पानी प्रदान किया जायेगा.
- यात्रियों की सुविधा के लिए नरम और आरामदायक तकिया दिया जायेगा.
- हर यात्री के लिए व्यक्तिगत टीवी स्क्रीन और हेडफोन की सुविधा होगी, जिससे वे अपनी पसंदीदा फिल्में और शो का आनंद ले सकेंगे.
- यात्रियों को यात्रा के दौरान निःशुल्क वाइ-फाइ की सुविधा मिलेगी.
- मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए प्रत्येक सीट पर चार्जिंग पोर्ट उपलब्ध रहेगा.
- लंबी दूरी की यात्रा के लिए स्वच्छ और आरामदायक कंबल दिये जायेंगे.
- यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में लाइव ट्रैकिंग की सुविधा होगी, जिससे वे अपने सफर की स्थिति को ट्रैक कर सकेंगे.
Also Read: Bihar News: आय-जाति और निवास प्रमाणपत्र बनाने में अब नहीं होगी देरी, पंचायत सचिव संभालेंगे काम