10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेसकौर में बीडीओ अश्विनी कुमार ने संभाला कार्यभार

NAWADA NEWS.मेसकौर प्रखंड के नये बीडीओ अश्विनी कुमार ने सोमवार को योगदान कर पदभार संभाला. प्रभारी बीडीओ सह सीओ अभिनव राज ने नये बीडीओ अश्वनी कुमार को प्रभार दिया.

प्रतिनिधि, मेसकौर मेसकौर प्रखंड के नये बीडीओ अश्विनी कुमार ने सोमवार को योगदान कर पदभार संभाला. प्रभारी बीडीओ सह सीओ अभिनव राज ने नये बीडीओ अश्वनी कुमार को प्रभार दिया. नव पदस्थापित बीडीओ ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यों का समय पर निष्पादन व जन समस्याओं को शीघ्र निष्पादन करना मेरा उद्देश्य रहेगा. सरकारी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य तत्परता से किया जायेगा. कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही और अराजकता कभी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. योगदान लेने के साथ ही बीडीओ ने सभी प्रखंड व अंचल कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें सलाह दी कि अगर सरकार का काम करना है, तो सभी लोग अपने पुराने रवैये में बदलाव लाएं, नहीं तो कार्रवाई के शिकार हो सकते हैं. योगदान के बाद बीडीओ ने सभी सेक्टर अधिकारियो के साथ बैठक की. उसके बाद सीओ अभिनव राज के साथ कई बूथों का जायजा जाकर लिया. योगदान के बाद बीडीओ ने सभी कर्मियों से उनके काम की जानकारी भी ली. अंचल अधिकारी अभिनव राज, प्रमुख संतोष साव, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, समन्वयक नरेंद्र कुमार ने नये बीडीओ को गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel