17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानाध्यापिका के अपहरण की कोशिश नाकाम, रंगदारी व मारपीट का भी मामला दर्ज

NAWADA NEWS.थाना क्षेत्र के चढ़ियारी गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के साथ रंगदारी की मांग, मारपीट और जबरन अपहरण का प्रयास किया गया.

अपहरण में इस्तेमाल थार सहित आरोपित गिरफ्तार चावल बेचने का आरोप लगाते हुए 10 हजार रुपये रंगदारी की मांग की चढ़ियारी गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का मामला प्रतिनिधि, पकरीबरावां थाना क्षेत्र के चढ़ियारी गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के साथ रंगदारी की मांग, मारपीट और जबरन अपहरण का प्रयास किया गया. पीड़िता निभा कुमारी (50 वर्ष), पति मिथलेश सिंह, ग्राम डुमरी थाना पकरीबरावां की रहने वाली हैं. वर्तमान में वो चढ़ियारी स्थित नवसृजित विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं.प्रधानाध्यापिका ने थाने में दिये आवेदन में बताया कि 13 जनवरी की सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर वह विद्यालय खोलकर कार्यालय में काम कर रही थीं. इसी दौरान चढ़ियारी निवासी कैलाश चौहान का पुत्र सूबेलाल चौहान उर्फ सूरजभान चौहान कार्यालय में घुस आया और कथित रूप से चावल बेचने का आरोप लगाते हुए 10 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. इंकार करने पर आरोपित आग बबूला हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा. आवेदन के अनुसार आरोपित ने गाली-गलौज व बदतमीजी करते हुए अपहरण का भी प्रयास किया. इस दौरान विद्यालय के बच्चों को भी धमका कर बाहर निकाल दिया गया और विद्यालय के सभी दरवाजे पर अपना ताला लगा दिया. इसके बाद आरोपित ने उन्हें जबरन अपनी थार गाड़ी (नंबर बीआर 27 टी 8882) में बैठाने का प्रयास किया. शोर मचाने पर स्थानीय लोगों के जुटने से वह बच सकीं.प्रधानाध्यापिका ने तत्काल पकरीबरावां थाने को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सुरक्षित थाने लायी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम आरोपित सूबेलाल चौहान को गिरफ्तार कर लिया. आवेदन में वर्णित थार वाहन को भी जब्त कर थाने लाया गया है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पौरुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel