नरहट. प्रखंड के विभिन्न गांवों में बने छठ घाट पर मंगलवार सुबह छठ व्रती द्वारा उगते सूर्य देव को अर्घ देकर चार दिवसीय छठ का समापन किया. छठ को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. विभिन्न छठ घाटों को ग्रामीणों द्वारा साफ-सफाई, सजा-धजा कर तैयार किया गया था. हिसुआ के निवर्तमान विधायक नीतू कुमारी ने छठ व्रत का अनुष्ठान किया. अपने पैतृक घर नरहट में उन्होंने छठ व्रत का अनुष्ठान किया और नरहट पोखर स्थित छठ घाट पर अर्घ देकर सूर्य देव से समस्त लोगों के लिए सुख, शांति, समृद्धि की कामना की. उधर, झिकरुआ गांव के प्रसिद्ध सूर्यनारायण मंदिर परिसर में बने तालाब में छठ व्रती एवं श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. झिकरुआ सूर्य मंदिर परिसर में मेला जैसा दृश्य देखने को मिल रहा था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से छठ घाट पर छठ पूजा के लिए आये श्रद्धालुओं को सुविधा के लिए मेडिकल टीम लगाया गया था. झिकरुआ सूर्य मंदिर छठ घाट पर डॉ फिरोज अख्तर के नेतृत्व में मेडिकल टीम को लगाया गया था. आशा मेले में घूम घूम कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिला रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

