नवादा न्यूज : शराब धंधेबाजों का बढ़ा मनोबल
रजौली.
स्थानीय थाना क्षेत्र के भौर गांव से पुलिस बलों ने ड्यूटी से लौट रहे चौकीदार को रोककर गाली-गलौज एवं धमकी देने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है. शराब धंधेबाजों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि थाने में पदस्थापित चौकीदार को पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष एसआइ अजय कुमार ने बताया कि बीते 22 मार्च को पटना उच्च न्यायालय एवं नवादा व्यवहार न्यायालय के जज साहब आदि का भ्रमण हरदिया स्थित फुलवरिया डैम पर होना था. विधि-व्यवस्था को लेकर चौकीदार जितेंद्र कुमार की प्रतिनियुक्ति डैम के समीप की गयी. फुलवरिया डैम पर कार्यक्रम की समाप्ति के बाद घर लौट रहे चौकीदार भौर स्कूल के समीप पहुंचे, तो वहां पूर्व से घात लगाकर बैठे भौर गांव निवासी लालो यादव के पुत्र संदीप यादव रोककर गाली-गलौज करने लगे. साथ ही अभद्रता के साथ धमकी दी कि तुम मेरे घर पुलिस को लाते हो. अगली बार पुलिस को घर लाये, तो रात्रि में कहीं मिलने पर गाड़ी चढ़ा देंगे. चौकीदार ने बताया कि संदीप यादव शराब माफिया है और आपराधिक प्रवृति का है. इसके कारण रात्रि ड्यूटी के दौरान अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर चौकीदार के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है