22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 बोतल विदेशी शराब के साथ सेना का जवान गिरफ्तार

रजौली समेकित जांच केंद्र पर बस की जांच में धराया

रजौली समेकित जांच केंद्र पर बस की जांच में धराया प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. रजौली समेकित जांच केंद्र पर झारखंड में पदस्थापित गोरखा सेना के जवान को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, झारखंड के रांची से रक्सौल जा रही एक बस में चेकपोस्ट पर जांच के क्रम में एक थैले में विभिन्न ब्रांड की करीब 21 बोतल शराब बरामद हुई. शराब के साथ नेपाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. मद्य निषेध उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि आरोपित व्यक्ति के पास से करीब 16 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है, जिसमें से रॉयल स्टैग 750 एमएल की छह बोतल, रॉयल चैलेंज फिसल प्रीमियम 750 एनएल चार बोतल, ब्लंडर प्राइड 750 एमएल आठ बोतल सहित कुल 21 बोतल शराब बरामद की गयी है. उक्त व्यक्ति झारखंड में सेना के जवान के रूप में तैनात है, जिसकी पहचान नेपाल के बालकुम जिले के बालकुम थाना क्षेत्र के बालकुम निवासी मन बहादुर पुन के 26 बेटे भीम बहादुर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि सेना के जवान के रूप में झारखंड के रांची में पोस्टेड हैं. उन्होंने बताया कि घर में एक पार्टी है, जिसके लिए कैंटीन से शराब खरीदी थी. मुझे मालूम था कि बिहार में शराबबंदी है. लेकिन, सेना पर भी रोक है, इसकी जानकारी नहीं थी. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गये जवान के विरोध में प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel