अकबरपुर. पुलिस ने बाइक चोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस क्रम में चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अकबरपुर थाना कांड संख्या 173/25 बिहार मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त गजाधर चौहान के पुत्र अर्जुन चौहान, ग्राम लक्ष्मीपुर, थाना अकबरपुर, जिला नवादा को गिरफ्तार कर लिया. अकबरपुर थाना कांड संख्या 77/25 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त गोविंद चौधरी पुत्र रोहित चौधरी, ग्राम देवरा, थाना अकबरपुर, जिला नवादा को गिरफ्तार किया गया. उक्त दोनों अभिव्यक्ति को न्यायालय में भेज दिया. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के तीन मोटरसाइकिल ग्राम मोहनपुर व अकबरपुर से बरामद किया गया. चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्ति उपेंद्र यादव, पुत्र सोनू कुमार, ग्राम मोहनपुर व सुरेश यादव पुत्र पवन कुमार ग्राम लोहसिंघना दोनों थाना अकबरपु, जिला नवादा को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में अकबरपुर थाना कांड संख्या 175/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है