वारिसलीगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. चौक-चौराहे पर सरगर्मियां तेज हो गयी है. वहीं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चाय की चुस्कियों व पान की गिलहरियों के साथ चुनावी चर्चा में मशगूल दिख रहे हैं. राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गयी है. विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग अपने-अपने प्रत्याशी व पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं, परन्तु मतदाता की खामोशी ने प्रत्याशी व समर्थकों की परेशानी बढ़ा रखी है. एनडीए और महागठबंधन के समर्थकों में चाय की दुकानों पर हारने और जीतने का आंकड़ा देकर समर्थक अभी से ही जीत का दंभ भर रहे हैं. वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह का चुनावी पिच से हटने का लाभ दोनों प्रत्याशी मान रहे हैं. मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंदी को लेकर दोनों प्रत्याशी सरकार की नीति व सरकार बनने पर लोक लुभावन योजनाएं की बात कह कर अपने पक्ष में गोलबंदी को लेकर धुआंधार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं, हालांकि ज्यादातर नेताओं और कार्यकर्ताओं गठबंधन धर्म का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. जबकि, कई नेता व कार्यकर्ता गठबंधन के प्रत्याशी के साथ चल रहे हैं, लेकिन तन गठबंधन के साथ तो मन दूसरे जगह है. इस तरह कह सकते हैं कि कई लोग गठबंधन का नाटक कर महज खानापूर्ति कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

