ठगी में शामिल पत्नी ने पूर्व में किया था आत्मसमर्पण प्रतिनिधि, पकरीबरावां. फर्जी जमीन दिखाकर 70 लाख रुपये की ठगी के मामले में धमौल पुलिस ने नाटकीय ढंग से फरार चल रहे अभियुक्त रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार रौशन कुमार को न्यायालय में उपस्थापन के लिए भेज दिया गया है. इस बाबत धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रौशन कुमार पर थाना कांड संख्या 34/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें फर्जी जमीन दिखाकर 70 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी थी. इस मामले में उसकी पत्नी मोनी कुमारी ने पूर्व में ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था, जबकि उसका पति रौशन कुमार फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घर पर इश्तिहार भी चिपकाया था. उसके मोबाइल का लोकेशन हमेशा ट्रेस किया जाता रहा है. धमौल थानाध्यक्ष ने बताया कि शेखपुरा से धमौल आने के क्रम में पुलिस ने धमौल बाजार से गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

