गांव के बुजुर्ग अभिभावक भी बने नाटक का हिस्सा नवादा कार्यालय. जिला स्वीप कोषांग के पहल पर मतदाता जागरूकता को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में नवादा प्रखंड मुख्यालय में स्थित इंटर विद्यालय आंती कादिरगंज नवादा के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन व नेतृत्व विद्यालय के शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा ने किया जिसमें स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं तथा गांव के अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सबसे पहले छात्रों की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभागीय पोस्टर बनाये तथा झांकी निकाली. इसके बाद लघु नाटिका का मंचन हुआ, जिसमें इस बार के चुनाव में बूथ पर मिलने वाली सभी सुविधाओं को दिखाया गया. खासकर दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं के लिए सुविधाओं का प्रदर्शन किया गया. बच्चों द्वारा बनाये गये सेल्फी स्टैंड में शिक्षको ने सेल्फी भी लिया. छात्रों के बीच पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया जायेगा. मौके पर पीठासीन पदाधिकारी के रूप में अर्चना भारद्वाज प्रथम मतदान पदाधिकारी शिल्पी रानी द्वितीय मतदान पदाधिकारी छोटी कुमारी तृतीय मतदान पदाधिकारी पुष्पा कुमारी वालंटियर के रूप में व्हीलचेयर के साथ बुजुर्ग को सहयोग देने के लिए संतोष कुमार वर्मा रोल निभा रहे थे. वहीं, बुजुर्ग के रूप में कृष्ण प्रसाद 88 वर्ष ने भाग लिया वोटर के रूप में शिव कुमार प्रसाद, मोहम्मद मुस्ताक, रेखा कुमारी, मनीषा स्वरूप, पूनम राज, श्वेता कुमारी, मनोज कुमार आदि लोगों ने भाग लिया. इस लघु नाटिका के माध्यम से दिखाया गया कि महिला भी बुद्ध के पदाधिकारी के रूप में संचालन कर सकती है एवं दिव्यांग व बुजुर्ग व्यक्तियों को सुविधा दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

