16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घरों में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, बाल-बाल बचे लोग

बरेब-नेमदारगंज रोड के किनारे बरेब में हुई घटना

बरेब-नेमदारगंज रोड के किनारे बरेब में हुई घटना

दीवार नहीं टूटी, जिससे बची घरों में सो रहे लोगों की जाच

प्रतिनिधि, अकबरपुर. थाना क्षेत्र के बरेब गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई. यहां बीती रात बरेब-नेमदारगंज रोड के किनारे स्थित घरों में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया. इस घटना से एकाएक घरों के भीतर सो रहे लोगों की नींद खुली, तो जान बचाकर लोग भागने लगे. पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गयी. कुछ लोगों को चोटें आयी हैं. ग्रामीण बिट्टू सिंह व संतोष कुमार ने बताया कि बरेब-गोविंदपुर सड़क पर इन दिनों ओवर लोडेड बालू लदे हाइवा व ट्रक का आवागमन इतना बढ़ गया है कि दिनभर सड़क जाम रहता है. पूर्व मुखिया संतोष सिंह ने बताया कि बार-बार डीटीओ के कहने पर भी वाहन की जांच नहीं की जा रही है. घटना बरेब माली टोले इलाके की है. तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाइवा ट्रक अचानक कई घरों को नुकसान पहुंचाते हुए अंदर जा घुसा. इस हादसे ने कुछ ही सेकंड में पूरे मुहल्ले को दहशत में ला दिया. इन घरों में कई लोग गहरी नींद में सोये थे. संयोग अच्छा रहा कि दीवार नहीं टूटी, जिससे जनहानि नहीं हुई और वाहन चालक भागने में सफल रहा.

घरों का सामान मलबे में तब्दील

स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर ट्रक कुछ इंच और अंदर बढ़ जाता, तो बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है. ट्रक की चपेट में आये घरों का सामान मलबे में तब्दील हो गया है. इस हादसे के बाद सुबह में महिलाएं और बच्चे घटनास्थल पर रोते-बिलखते देखे गये. लोग अपनी जगह से निकलकर सड़क पर आ गये और स्थानीय लोगों की भीड़ देखते ही देखते जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel