13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धमौल बाजार में 501 कलशों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

NAWADA NEWS.प्रखंड मुख्यालय, धमौल बाजार, रेवार, बुधौली, पोक्सी सहित विभिन्न दुर्गा मंदिरों में सोमवार को शारदीय नवरात्र की शुरुआत विधि-विधान के साथ हुई. श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की.

पूरे दिन देवी मंत्रों के उच्चारण से वातावरण भक्तिमय बना रहा

प्रशासन ने संभाली व्यवस्था

प्रतिनिधि,पकरीबरावा.

प्रखंड मुख्यालय, धमौल बाजार, रेवार, बुधौली, पोक्सी सहित विभिन्न दुर्गा मंदिरों में सोमवार को शारदीय नवरात्र की शुरुआत विधि-विधान के साथ हुई. श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की. पूरे दिन देवी मंत्रों के उच्चारण से वातावरण भक्तिमय बना रहा. संध्या समय आरती में महिला श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. नवरात्र प्रारंभ होने से पूर्व विभिन्न स्थानों पर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इनमें धमौल बाजार की शोभायात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र बनी. इस शोभायात्रा में 501 कलश लिए महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं. करीब एक हजार श्रद्धालुओं की उपस्थिति से पूरा बाजार भक्तिभाव में डूब गया. यात्रा दुर्गा मंदिर परिसर से आरंभ होकर धमौल बाजार होते हुए पीएनबी बैंक के पास स्थित कुएं तक पहुंची. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरा गया. इसके बाद गणेश मंदिर चौक और ठाकुरबाड़ी होकर यात्रा का समापन पुनः दुर्गा मंदिर परिसर में हुआ. शोभायात्रा में मां दुर्गा, नवदुर्गा, दुर्गा वाहिनी और भारत माता की झांकियां सजाई गयीं, जो आकर्षण का केंद्र रहीं. नन्हीं नौ कन्याओं की सहभागिता ने शोभायात्रा की शोभा और बढ़ा दी. गाजे-बाजे और जयकारों से पूरा धमौल बाजार गूंज उठा. आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार सिन्हा, सचिव अजीत भारती, कोषाध्यक्ष मनोज बरनवाल, संतोष वर्मा, अनुज्ञप्तिधारी मनोज साव, पिंटू गोस्वामी सहित अन्य सक्रिय रहे. स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था में अहम भूमिका निभायी. थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल पूरे समय मुस्तैद रहा. श्रद्धा और भक्ति के इस संगम ने पूरे प्रखंड में नवरात्र की शुरुआत को यादगार बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel