25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, चालक गिरप्तार

Nawada news. उत्पात विभाग ने गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी कर बीते रात करीब 2.30 बजे बुधौल एनएच 20 ओवर ब्रिज एक टाटा मैजिक पिकअप को रुकने का टार्च से इशारा किया.

गिरफ्तार चालक संदीप कुमार गया जिले के मोहनपुर का रहनेवाला प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय उत्पात विभाग ने गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी कर बीते रात करीब 2.30 बजे बुधौल एनएच 20 ओवर ब्रिज एक टाटा मैजिक पिकअप को रुकने का टार्च से इशारा किया. लेकिन चालक वाहन को सर्विस लेन में मोड़ कर भागने की कोशिश की जिसे चौकस टीम ने इसे विफल कर वाहन को रोक दिया. वाहन की तलाशी लेने पर इस खाली दिखने वाले पिकअप के गुप्त तहखाना से 147.750 लीटर विदेशी शराब एवं बीयर बरामद किया गया. मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार चालक की पहचान गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र मुशैला गांव निवासी चलीतर महतो के बेटे संदीप कुमार के रूप में हुआ है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए वाहन जांच के क्रम में पाया गया की टाॅली के नीचे गुप्त बॉक्स में रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की 375 एमएल का 48 बोतल, रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की 750 एमएल का 40 बोतल, आइकॉनिक व्हाइट एलिट इंटरनेशनल व्हिस्की 750 एमएल का 32 बोतल, इसी ब्रांड का 375 एमएल का 47 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व ओरिजिनल ब्लैॅडेड व्हिस्की 375 एमएल का 27 बोतल, इंपीरियल ब्लू सुपीरियर ग्रेन व्हिस्की 375 एमएल का 40 बोतल और गॉडफादर लीजेंडरी सुप्रीम स्ट्रांग बियर 500 एमएल कैन का 66 बोतल बरामद किया. कुल बोतल की संख्या 300 है एवं बरामद विदेशी शराब की मात्रा 114.750 लीटर और बीयर की मात्रा 33 लीटर पाया गया. पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने बताया कि दो लोग और साथ में थे जो पहले उतर गए थे और बाइक से अलग से आ रहे थे. चालक से पूछताछ के आधार पर अन्य संलिप्त व्यक्तियों एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी सं. 305 /25 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस छापामारी दल का नेतृत्व निरीक्षक मद्य निषेध रुपेश कुमार ने किया और सक्रिय सहयोग सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध अजय कुमार सिंह ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel