नगर पर्षद के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
ब्लीचिंग पाउडर तथा केमिकल जलकर राखदमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
पुलिस कर रही घटना के कारणों की जांचसब्जी मंडी में फैलती आग, तो होता बड़ा नुकसान
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन परिसर में नगर पर्षद के गोदाम में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गयी. इससे गोदाम में रखे ब्लीचिंग पाउडर, फागिंग केमिकल और मोटर पंप सहित कई कीमती सामान जलकर राख हो गये. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने करीब तीन वाहनों की मदद से पहुंचकर आग पर काबू पाया. नगर पर्षद के सुपरवाइजर के अनुसार, सफाईकर्मियों की हाजिरी के दौरान गोदाम की खिड़की से धुआं निकलते देखा गया. कर्मचारियों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी. क्योंकि, ब्लीचिंग पाउडर और केमिकल के जलने से भयानक काला धुआं निकल रहा था. इससे काफी अफरातफरी मच गयी. नगर भवन से सटे सब्जी मंडी का आढ़त है, जो झोपड़ीनुमा है. यहां सुबह-सुबह लोगों की काफी भीड़ रहती है.कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
अग्निशमन विभाग के तीन बड़े वाहनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. समय पर आग पर नियंत्रण नहीं हो पता, तो आसपास के कई कार्यालय इसकी चपेट में आ जाते.आग लगने के कारणों का पता नहीं
अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. ऐसे आग लगने की सूचना नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरी मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि नगर पर्षद के गोदाम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके से दमकल कर्मियों को सूचना देते हुए पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. संयोग अच्छा रहा कि समय पर दमकल कर्मी पहुंच कर आग पर काबू पा लिये, नहीं तो बगल में सब्जी मंडी की झोपड़ीनुमा दुकान में आग पकड़ लेती, तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है