नारदीगंज.
प्रखंड के ओड़ो गांव में लक्ष्मी मंदिर से शुक्रवार को दीपावली के अवसर पर मां लक्ष्मी समेत अन्य देवी-देवताओं की शोभायात्रा श्रद्धापूर्वक निकाली गयी. इससे पहले मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सहस्त्र कमल पुष्प और तुलसी पत्र से माता लक्ष्मी व भगवान विष्णु का अभिषेक किया. इसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ के साथ हवन और पूजा अर्चना संपन्न हुई. श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना की. पूजा अर्चना में परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव दीपक कुमार, टुन शर्मा, राजेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार, रामानुग्रह सिंह, रवि शंकर, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रमोद कुमार समेत अन्य सदस्यों और स्वयंसेवकों ने मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

