उपवासियों ने शैलपुत्री की पूजा कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की
प्रतिनिधि, मेसकौर
मेसकौर प्रखंड में शारदीय नवरात्र का शुभारंभ सोमवार को भक्तिमय माहौल के साथ हुआ. तड़के से ही श्रद्धालु देवी मंदिरों में पहुंचने लगे. सुबह चार बजे से मंदिरों में घंटा-घड़ियाल और मां के जयकारे गूंजने लगे. श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ कलश स्थापना की और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया. उपवासियों ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. प्रखंड के परोरिया, रसलपुरा, बैजनाथपुर और कटघरा समेत कई गांवों के प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. ग्रामीण क्षेत्रों में आकर्षक पंडाल सजाकर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गयीं. सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात रहे. मंदिरों और पंडालों में नेत्र पूजन व सामूहिक आरती का आयोजन हुआ. कुछ स्थानों पर सप्तमी तिथि को प्रतिमा स्थापना की तैयारी की जा रही है. ग्रामीण इलाकों में पहले दिन कलश शोभायात्रा भी निकाली गयी. श्रद्धालु तिलैया नदी से पवित्र जल लेकर जयकारों के बीच पंडालों तक पहुंचे. जगह-जगह भक्तों ने कलश यात्रा का स्वागत किया और गांव-गांव का वातावरण भक्तिमय हो उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

