9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा चुस्त रखने का दिया निर्देश

मंच, शिलान्यास पट्ट व पंडाल की पड़ताल की नवादा कार्यालय : किउल-गया रेलखंड के दोहरीकरण सहित विद्युतीकरण जैसी दो महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने दानापुर मंडल के डीआरएम आरके झा मंगलवार को नवादा पहुंचे. सुबह 10.50 बजे विशेष सैलून से डीआरएम व सीनियर रेलकर्मियों का काफिला प्लेटफॉर्म नंबर एक पर […]

मंच, शिलान्यास पट्ट व पंडाल की पड़ताल की

नवादा कार्यालय : किउल-गया रेलखंड के दोहरीकरण सहित विद्युतीकरण जैसी दो महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने दानापुर मंडल के डीआरएम आरके झा मंगलवार को नवादा पहुंचे. सुबह 10.50 बजे विशेष सैलून से डीआरएम व सीनियर रेलकर्मियों का काफिला प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरा. डीआरएम सबसे पहले स्टेशन के बाहरी हिस्से में बन रहे मंच का निरीक्षण करने पहुंचे. मंच की पूरी व्यवस्था व चल रही तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने मंत्री व अन्य अतिथियों के बैठने, संबोधन स्थल सहित डी एरिया की विस्तृत जानकारी लेकर कमियों को दूर करने का आदेश दिया. पंडाल में बेहतर इलेक्ट्रिफिकेशन व लोगों के बैठने की मुकम्मल व्यवस्था पर संवेदकों को खास सलाह भी दी.
ट्रेनों की लेटलतीफी में जल्द होगा सुधार : स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए डीआरएम ने कार्यक्रम की तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा दिया. प्रभात खबर संवाददाता द्वारा मालगाड़ी के परिचालन से यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के लागू होने से रेलखंड की अधिकतर समस्याएं खत्म हो जायेंगी.
डीआरएम की टीम में सीनियर हेड इंजीनियर पवन कुमार, एसइजी रवीश कुमार, सीनियर डीसीएम विनीत कुमार, एसएसइ रमेश कुमार सहित इरकॉन के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अखिलेश कुमार, सीनियर डिविजनल इंजीनियर अशोक कुमार व अन्य वरीय रेल अधिकारी शामिल थे. मौके पर स्टेशन प्रबंधक एस के चौधरी, अरुण कुमार, तारकेश्वर प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद सहित सभी रेलकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें