14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायरिंग कर जेसीबी में लगायी आग

दरियापुर बालू घाट में अपराधियों ने की मारपीट वारिसलीगंज : दरियापुर बालू घाट पर अपराधियों ने गुरुवार की अहले सुबह गोलीबारी कर दहशत फैला दी़ जानकारी के अनुसार, सुबह तकरीबन तीन बजे अपराधियों ने दरियापुर बालू घाट के कार्यालय व नदी में गोलीबारी की.घाट में कार्य कर रही जेसीबी (अर्थमूवर) को आग के हवाले कर […]

दरियापुर बालू घाट में अपराधियों ने की मारपीट
वारिसलीगंज : दरियापुर बालू घाट पर अपराधियों ने गुरुवार की अहले सुबह गोलीबारी कर दहशत फैला दी़ जानकारी के अनुसार, सुबह तकरीबन तीन बजे अपराधियों ने दरियापुर बालू घाट के कार्यालय व नदी में गोलीबारी की.घाट में कार्य कर रही जेसीबी (अर्थमूवर) को आग के हवाले कर दिया. मुंशी के साथ मारपीट करने की भी सूचना है. अपराधी करीब 10 मिनट वहां रुके थे. अपराधी किस रास्ते से व किस वाहन से आये और किस रास्ते से निकल गये, किसी को भनक तक नहीं लगी. बालू घाट में पुलिस की तैनाती करीब पांच माह पूर्व की गयी है.
पुलिस घटना के समय भी घाट पर तैनात थी. घटनास्थल से पुलिस पिकेट काफी दूरी पर है. थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उक्त बालू घाट में छह माह के भीतर तीन-चार घटनाएं हो चुकी हैं. बालू घाट से संबंधित थाना कांड संख्या 258/16 में देवेंद्र पासवान व कांड संख्या 273/16 मो अशरफी शदाब द्वारा दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने बताया कि बालू घाट में गोलीबारी हुई है.
जेसीबी को जलाने का प्रयास किया गया है. समाचार भेजे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. ज़िले के बालू घाट के निविदाधारी जय माता दी इंटरप्राईजेज के गोपाल प्रसाद ने जिला प्रशासन से सभी बालू घाटों पर सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है .अपराधियों ने बालू घाट के मुंशी से रंगदारी देने की मांग की थी.रंगदारी नही दिए जाने पर अपराधियों ने पोकलेन को आग के हवाले कर दिया.वारिसलीगंज थाने में एफ़आईआर दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें