Advertisement
यात्री बसों में जांच, शराब के साथ तीन गिरफ्तार
उत्पाद विभाग ने रात दो से पांच बजे तक चलाया अभियान यात्री बसों से शराब की दर्जनों बोतल बरामद नवादा कार्यालय : उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की देर रात चेकिंग अभियान चला कर यात्री बसों में छापा मारा.इसमें दर्जनों बोतल विदेशी शराब के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार किये गये. उत्पाद निरीक्षक प्रेम प्रकाश […]
उत्पाद विभाग ने रात दो से पांच बजे तक चलाया अभियान
यात्री बसों से शराब की दर्जनों बोतल बरामद
नवादा कार्यालय : उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की देर रात चेकिंग अभियान चला कर यात्री बसों में छापा मारा.इसमें दर्जनों बोतल विदेशी शराब के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार किये गये. उत्पाद निरीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि रजौली चेकपोस्ट पर मंगलवार की रात दो से पांच बजे तक विशेष अभियान चला कर छापेमारी की गयी. इस दौरान शराब के साथ कई धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया.
धंधेबाज विभिन्न सामान में छुपा कर शराब ला रहे थे. कोई सब्जी में तो कोई होली के सामान या कपड़े में छुपा कर ला रहे थे. इस दौरान नागराज ट्रैवल्स से छपरा निवासी रामचंद्र राय को 24 बोतल रॉयल स्टैग के साथ पकड़ा गया.
बुंदेला ट्रैवल्स से नालंदा निवासी बंटी वर्मा को 15 बोतल मैकडोवेल व कृष्णा रथ बस से बिरजू पटेल को एक बोतल वोडका के साथ धर दबोचा गया. सभी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. छापेमारी अभियान में निरीक्षक विनोद कुमार खलीफा, एसआइ रूबी कुमारी, एएसआइ मोहन पासवान सहित सैप व होमगार्ड के जवान शामिल थे.
रजौली प्रतिनिधि के अनुसार, सोमवार की देर रात को समेकित जांच चौकी पर उत्पात विभाग के इंस्पेक्टर बिनोद कुमार खलीफा के नेतृत्व में छोटे-बड़े वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी. उसी क्रम में विभिन्न सवारी वाहनों से तलाशी के क्रम में 40 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement