Advertisement
माओवादियों के खिलाफ केस दर्ज
सड़क निर्माण में लगे मुंशी की हुई थी पिटाई मामला सुखनर से खटांगी-सड़क का सिरदला : सुखनर से खटांगी सड़क निर्माण के मुंशी उदय सिंह ने माओवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौरतलब है कि शुक्रवार को सुखनर से खटांगी सड़क बनाने के दौरान खटांगी गांव के चबूतरे के समीप बाइक से आये माओवादियों […]
सड़क निर्माण में लगे मुंशी की हुई थी पिटाई
मामला सुखनर से खटांगी-सड़क का
सिरदला : सुखनर से खटांगी सड़क निर्माण के मुंशी उदय सिंह ने माओवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौरतलब है कि शुक्रवार को सुखनर से खटांगी सड़क बनाने के दौरान खटांगी गांव के चबूतरे के समीप बाइक से आये माओवादियों ने मुंशी का अगवा कर खटांगी उर्दू मध्य विद्यालय में ले गये थे़
वहां मुंशी को जम कर पीटा गया था़ घटना की सूचना मिलते ही सिरदला थानाध्यक्ष राजकुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी मुंशी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया था. इसके बाद से एएसपी अभियान कुमार आलोक ने पूरे एरिया का मुआयना करते हुए सड़क के संवेदक को सुरक्षा का भरोसा देते हुए पुलिस की मौजूदगी में पुनः सोमवार से सड़क निर्माण शुरू करवायी थी. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि सड़क निर्माण में लगी एजेंसी के मुंशी उदय सिंह ने अज्ञात माओवादियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़
मामले की जांच शुरू कर दी गयी है़ गौरतलब है कि नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग को लेकर एक माह से सड़क निर्माण कार्य बाधित था. पिछले बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में सड़क निर्माण शुरू कराया गया था़ सड़क निर्माण शुरू होने के दूसरे दिन ही शुक्रवार को 50 की संख्या में आये माओवादियों ने मुंशी को अगवा कर उसकी पिटाई कर दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement