डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर लिया जायजा, कहा
नवादा : किसी भी मीटिंग का मतलब होता है जरूरत व विकास की जानकारी देना. त्वरित गति से काम करने पर ही जिला का विकास होगा. पूर्व में अशांत रहा यह जिला अब शांत हुआ, तो काम करने में कोताही बरती जा रही है.
हमें किसी भी सूरत में काम चाहिए. इसके लिए जो कुछ भी करना पड़े, करें. राशि की कमी नहीं है, केवल विकास कार्यो को पूरा करने की चाहत होनी चाहिए. जिस बीडीओ का मोबाइल बंद है, वह बीएसएनएल के साथ साथ एयरटेल भी रखें. स्विच ऑफ मोबाइल रखने वाले बीडीओ को सस्पेंड किया जायेगा. यह बातें जिलाधिकारी ललन जी ने सोमवार को बीडीओ व कार्यपालक अभियंता के साथ एकीकृत कार्य योजना की बैठक में कही.
उन्होंने अगले बैठक से वैसे लोगों को बाहर जाने को कहा जो अधूरी जानकारी लेकर कार्यपालक अभियंता का प्रतिनिधित्व करने वाले कनीय अभियंता थे. चुनावी साल को लेकर कार्यो में तेजी लाने को कहा. लोक सभा चुनाव में इवीएम के लिए गोदाम निर्माण का स्थल चयन व बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों के रहने सहित बूथों पर पेयजल व शौचालय व्यवस्था का जायजा लिया.
उन्होंने पुल निर्माण विभाग को कलाली रोड स्थित खुरी नदी पर पुल निर्माण कार्य को शुरू कराने की बात कही. इस पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभाग के सचिव को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है. डीएम ने कहा कि शहर काफी संकीर्ण है. इसलिए पुल का निर्माण चुनावी घोषणा के पहले शुरू किया जाना है.
पथ निर्माण विभाग को डीएम ने कहा कि जो एजेंसी काम नहीं कर रही है उसको ब्लैक लिस्टेड कर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर-फतेहपुर पथ पर 20 किलोमीटर तक पथ मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. उक्त पथ पर गड्ढे को भरने का काम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फरवरी व मार्च महीना वर्किग सीजन है. थाली पथ निर्माण पीएमजीएसवाइ से होना है. पेयजल, शौचालय व बिजली ये तीन महत्वपूर्ण कार्य बताया गया. इसके लिए अभी से ही लगने को कहा गया. डुडा को भी डीएम ने निर्देश दिया कि आचार संहिता लगने से पहले कार्य को शुरू करें.
भवन निर्माण विभाग को पूर्व के 10 करोड़ खर्च करने के बाद ही 20 करोड़ का मांग पूरा होगा. कैंपस डेवलमेंट के तहत मंडल कारा में 48 लाख की लागत से नया बैरक बनाने की जानकारी दी गयी. अंचल कार्यालय में डाटा सेंटर निर्माण के लिए अमीन से सूची लेने की बात कही गयी.