Advertisement
सरकंडा के पास सकरी नदी पर पुल निर्माण का विरोध
गोविंदपुर : प्रखंड के सरकंडा गांव के पास सकरी नदी में पुल निर्माण को लेकर सरकंडा पंचायत की जनता ने जिला प्रभारी मंत्री के पास लिखित आवेदन दिया है. कहा कि सरकंडा के पास सकरी नदी में पुल निर्माण को लेकर कनीय अभियंता अनिल कुमार द्वारा करायी गयी मापी उचित नहीं है. समाज सेवी राजेंद्र […]
गोविंदपुर : प्रखंड के सरकंडा गांव के पास सकरी नदी में पुल निर्माण को लेकर सरकंडा पंचायत की जनता ने जिला प्रभारी मंत्री के पास लिखित आवेदन दिया है. कहा कि सरकंडा के पास सकरी नदी में पुल निर्माण को लेकर कनीय अभियंता अनिल कुमार द्वारा करायी गयी मापी उचित नहीं है. समाज सेवी राजेंद्र प्रसाद योगी ने बताया कि अभियंता अनिल कुमार ने राजनीति व दबंग लोगों के प्रभाव में आकर सरकंडा के पास मापी करायी है.
पुल का निर्माण महावरा गांव के पास किया जाना ज्यादा उचित प्रतीत होता. सरकंडा पंचायत के पूर्व मुखिया चमारी राम ने कहा कि महावरा के पास सकरी नदी में पुल निर्माण से पंचायत के सभी गांव की जनता को लाभ होगा. लोग को अस्पताल व बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी सुविधा होगी. सरकंडा के पास सकरी नदी में पुल निर्माण से सिर्फ सरकंडा को फायदा होगा.
महावरा के पास सकरी नदी में पुल निर्माण से महावरा, पिपरा, डेलुआ, सेखोपुर, सरस्वती बिगहा के साथ पंचायत के सभी गांवों के साथ रोह प्रखंड के भी कुछ गांवों को फायदा होगा. लोगों ने बताया कि महावरा के पास सकरी नदी में पुल निर्माण से रोह व कौआकोल की तरफ से ककोलत आने-जाने का रास्ता खुल जायेगा. यह जानकारी चमारी राम पूर्व मुखिया, राजेंद्र प्रसाद समाजसेवी, अनुज प्रसाद, रामभजु चौधरी, दुलारचंद चौधरी, मुकेश दास, गुड्डू प्रसाद, कांति देवी, रामा देवी, लछमिनिया देवी, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार व अन्य ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement