Advertisement
विराट दंगल में यूपी के अरविंद विजयी
सिरदला. मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के जर्रा बाबा पहाड़ी पर 65वां राघो महतो मेमोरियल विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के पहलवान अरविंद कुमार ने रजौली प्रखंड भड़रा के छोटेलाल यादव पहलवान को हरा कर प्रथम पुरस्कार के रूप में गुजराती भैंस अपने नाम कर लिया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रजौली विधायक प्रकाश वीर […]
सिरदला. मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के जर्रा बाबा पहाड़ी पर 65वां राघो महतो मेमोरियल विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के पहलवान अरविंद कुमार ने रजौली प्रखंड भड़रा के छोटेलाल यादव पहलवान को हरा कर प्रथम पुरस्कार के रूप में गुजराती भैंस अपने नाम कर लिया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रजौली विधायक प्रकाश वीर उपस्थित थे.
इस विराट दंगल को देखने के लिए जर्रा बाबा के पहाड़ी पर लगभग 20 हजार की भीड़ जुटी थी. द्वितीय पुरस्कार झारखंड राज्य के लौह नगरी बोकारो के पहलवान विपिन यादव ने रजौली के अशोक पहलवान को पराजित कर सोने का तमगा अपने नाम किया. सिरदला प्रखंड की बांधी पंचायत के चैली निवासी महेश यादव ने रजौली भड़रा के पहलवान रूपलाल यादव के बीच कड़ी संघर्ष हुआ और चांदी का मेडल के लिए बाजी ड्रा कर संयुक्त विजेता घोषित किया गया. राघो महतो के याद में होने वाली यह 65वीं दंगल प्रतियोगिता में दूर-दूर के राज्यों उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पंजाब आदि सहित बिहार के अन्य जिलों के पहलवान भाग लिये. मौके पर सिरदला दक्षिणी जिला पार्षद पिंकी भारती, पूर्व जिला पार्षद राजदेव यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन, थानाध्यक्ष राजकुमार, अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद, जमादार एनके सिंह, कुसुमलाल पासवान, मुखिया रामलखन यादव, मोहम्मद अली रजा, बालेशर यादव, बिंदेश्वरी यादव, विनोद यादव, विष्णुदेव राम, नरेश यादव, विजय यादव सहित प्रखंड के तमाम प्रतिनिधियों के साथ हजारों दर्शकों ने इस विराट दंगल प्रतियोगिता का आनंद उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement