Advertisement
गोवर्द्धन पूजा के दंगल में शामिल हुए कई राज्यों के पहलवान
मापतपुर में अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोिगता का आयोजन नुआंव : प्रखंड क्षेत्र के मापतपुर गांव के राधे कृष्ण मंदिर के प्रांगण में विराट अंतरराज्यीय दंगल का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा उत्तरप्रदेश व् बिहार के कई नामी गिरामी पहलवानों ने अपने अपने दांव आजमाएं दंगल आयोजन के पूर्व गोवर्धन पूजा समिति के लोगों ने राधे कृष्ण […]
मापतपुर में अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोिगता का आयोजन
नुआंव : प्रखंड क्षेत्र के मापतपुर गांव के राधे कृष्ण मंदिर के प्रांगण में विराट अंतरराज्यीय दंगल का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा उत्तरप्रदेश व् बिहार के कई नामी गिरामी पहलवानों ने अपने अपने दांव आजमाएं दंगल आयोजन के पूर्व गोवर्धन पूजा समिति के लोगों ने राधे कृष्ण मंदिर में विधिवत भगवान गोवर्धन की पूजा अर्चना की मंदिर के प्रांगण में बिरहे का आयोजन भी किया गया
जिसमें उत्तर प्रदेश के विजय यादव ने भगवान गोवर्धन की वीर गाथा सुनायी. तत्पश्चात दंगल का आयोजन की शुरुआत डुमरांव के जदयू विधायक ददन पहलवान व् रामगढ़ के भाजपा वि्धायक अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया दंगल कुश्ती की पहली जोड़ी आठ वषीय कंहुआ के दो बच्चों के बीच हुयी. समिति के लोगो ने कार्यक्रम में आये अतिथियों को अखाड़े पर पगड़ी बांध कर समानित किया वही सभा को संबोधित करते हुए डुमराँव विधायक ददन पहलवान ने आगामी लोकसभा के चुनाव में अपनी जित को सुनिश्चत करने हेतु लोगों से हाथ उठवाए और कहा कि अपने घरों से अपने बच्चों को खिला पिला कर हर कोई एक मजबूत पहलवान बनाये जिससे समाज में कुश्ती की गरिमा बरकरार रहे अपने बच्चों को गाय का दूध पिलाये जिससे उसका मस्तिक तेज हो सके वही रामगढ़ भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि ददन जी अखाड़े के हीं पहलवान नहीं है बल्कि राजनीति के अखाड़े में भी इनका कोई जोड़ नहीं है.
आज इन्होंने मापतपुर की धरती पर देश से इतने बड़े-बड़े पहलवानों को उतार कर इस धरती का मान बढ़ाया है.उन्होंने अपने मद से मापतपुर गांव में व्यामशाला बनवाने की घोषणा की जिससे युवावों को शारीरिक बल मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement