नवादा कार्यालय : शहर के बीच खुरी नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित गया रोड, सद्भावना चौक व रजौली बस स्टैंड के निवासी प्रतिदिन जाम की समस्या से परेशान है. इसी क्षेत्र में पड़नेवाले प्रमुख विद्यालय संत जोसेफ के विद्यार्थियों को भी जाम की समस्या से रू-ब-रू होना पड़ता है. रजौली बस स्टैंड से खुलनेवाले वाहनों के कारण इस क्षेत्र के लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.
सड़क किनारे लगे टेंपो, झरझरिया के अतिक्रमण के कारण सड़क काफी संकीर्ण हो जाती है. इससे वाहनों के आवागमन में असुविधा होती है. स्कूली बच्चों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है. स्थानीय निवासियों ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी से जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने की गुहार लगायी है.