8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान महावीर की जंयती पर श्रद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा

नवादा (सदर) : मंगलवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की 2615 वीं जयंती स्थानीय जैन परिवार की ओर से काफी धूमधाम के साथ मनायी गयी. सुबह में जैन धर्मावलंबियों ने दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान महावीर की विशेष पूजा-अर्चना व अभिषेक के उपरांत मंदिर के शिखर पर जैन ध्वज फहराकर इस […]

नवादा (सदर) : मंगलवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की 2615 वीं जयंती स्थानीय जैन परिवार की ओर से काफी धूमधाम के साथ मनायी गयी. सुबह में जैन धर्मावलंबियों ने दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान महावीर की विशेष पूजा-अर्चना व अभिषेक के उपरांत मंदिर के शिखर पर जैन ध्वज फहराकर इस परम पावन धार्मिक कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ किया. इस कार्यक्रम में जैन परिवार से जुड़े सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
दोपहर में स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर से भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे व ध्वज पताखों के साथ निकाली गयी इस शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों जैन श्रद्धालु शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर परिभ्रमण के दौरान भगवान महावीर के जयघोष के साथ ही उनके दिव्य संदेश अहिंसा परमो धर्मा व जीयो और जीनो दो को आमजनों के बीच प्रसारित कर रहे थे. साथ ही न केवल मानवता बल्कि प्राणी मात्र के कल्याण के लिए शाकाहार को अपने व्यवहारिक जीवन में आत्मसात करने का आमजनों से आह्वान कर रहे थे. शोभायात्रा से संपूर्ण वातावरण महावीरमय हो गया था.
शहर के अस्पताल रोड, विजय बाजार, पुरानी कचहरी रोड, नगर थाना रोड, भगत सिंह चौक, जवाहर नगर, प्रसाद बिगहा, मेन रोड, सोनार पट्टी रोड, स्टेशन रोड, इंदिरा चौक होते हुए शोभायात्रा पुन: जैन मंदिर पहुंच कर विधिवत समापन की घोषणा की गयी. शोभायात्रा में भगवान महावीर जयंती महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक दीपक जैन, अभय जैन के साथ ही भीमराज जैन, उदय जैन, मनोज जैन, सुनील जैन, मुकेश जैन, विमल जैन, विजय जैन, पदम चन जैन, रमेश जैन, ज्ञानचन जैन, प्रदीप जैन, मानिक चंद जैन, अनिल जैन, विनोद जैन व अजीत जैन नेतृत्व कर रहे थे. जबकि शोभायात्रा में लक्ष्मी जैन, सुनीता जैन, ममता जैन, सुषमा जैन, मधु जैन, संतोष जैन, चंदा जैन, अनीता जैन, राजूल जैन, रजनी जैन, मिंटू जैन, रीता जैन आदि महिलाएं लोगों को भगवान महावीर के अहिंसा परमो धर्मा दिव्य संदेश का प्रसारण कर रही थी. संध्या समय में जैन मंदिर में भव्य महाआती व गीत संगीता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसके साथ ही हिसुआ व वारिसलीगंज में भी जैन परिवार की ओर से उत्साह पूर्वक भगवान महावीर की जयंती मनाये जाने की सूचना है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel