मड़वां में राशन वितरण में कालाबाजारी गांव के लोगों ने डीएम से मिल कर की शिकायत एसडीएम को मिला जांच करने का आदेश फोटो-7प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयरोह के मड़वा गांव के कुछ लोगों ने डीलर द्वारा समय पर सामानों का वितरण नहीं करने की शिकायत डीएम से की. गांववालों ने कहा कि डीलर देवनारायण सिंह द्वारा गेहूं, चावल, तेल वितरण में कालाबाजारी की जा रही है. एक माह का राशन वितरित कर लाभुकों से बल पूर्वक कार्ड पर दो माह का रिकार्ड चढ़ा लिया जाता है. उनके द्वारा दिये गये समानों का वजन भी कम रहता है. शिकायत करनेवालों में राम विलास यादव, नवलेश कुमार, प्रभु यादव, शिव कुमार यादव आदि शामिल थे. डीएम मनोज कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा को अविलंब इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वारिसलीगंज के चकधरमपुर गौरक्षणी निवासी सुनील यादव ने डीएम से मिल कर बताया कि नि:शक्त हैं. 20 वर्षों से वारिसलीगंज अस्पताल गेट के पास छोटी सी गुमटी में साईकिल मरम्मत कर अपना अपना परिवार का भरण-पोषण करते हैं. माफी के रहनेवाले पिंटू सिंह ने उनकी गुमटी के आगे एक बड़ा लोहे का गुमटी रातोंरात खड़ा कर दिया है. इस कारण उनकी आमदनी रूक गयी है. डीएम ने थाना प्रभारी वारिसलीगंज को जांच कर अविलंब रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. सदर प्रखंड के भदौनी टोला लक्ष्मीपुर निवासी गरीबन चौहान ने अपना आवेदन देते हुए कहा कि मेरा जन्म से ही दोनों आंखें कमजोर है व मेरी आर्थिक स्थिति बिल्कुल ही दयनीय है. मेरे पास जो राशन कार्ड है उस पर सिर्फ केरोसिन तेल मिलता है पर अनाज नहीं मिलता है. डीएम ने इसे अनुमंडल पदाधिकारी नवादा को जांच कर उचित कार्रवाई के लिए भेजा. गौरतलब है कि डीएम गुरुवार को जनता दरबार के तहत लोगों की शिकायत सुन रहे थे. जनता दरबार में कुल 76 आवेदन प्राप्त हुए इसमें 20 आवेदनों का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया. जनता दरबार में जिला जन शिकायत पदाधिकारी वीणा प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद, डीपीओ आइसीडीएस मोहम्मद कबीर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा यशलोक कुमार, बीडीओ प्रभाकर सिंह सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
मड़वां में राशन वितरण में कालाबाजारी
मड़वां में राशन वितरण में कालाबाजारी गांव के लोगों ने डीएम से मिल कर की शिकायत एसडीएम को मिला जांच करने का आदेश फोटो-7प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयरोह के मड़वा गांव के कुछ लोगों ने डीलर द्वारा समय पर सामानों का वितरण नहीं करने की शिकायत डीएम से की. गांववालों ने कहा कि डीलर देवनारायण सिंह द्वारा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
