10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागीय लापरवाही से खुरी नदी पर पुल नर्मिाण की गति धीमी

विभागीय लापरवाही से खुरी नदी पर पुल निर्माण की गति धीमी 3 करोड़ 88 लाख की लागत से एक साल में तैयार होना है पुल9 महीनों में 2 पाया भी नहीं हुआ तैयारफोटो- 17नवादा, कार्यालयनवादा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए कलाली रोड बड़ी दरगाह के रास्ते निर्माण होनेवाले खुरी नदी पुल विभागीय […]

विभागीय लापरवाही से खुरी नदी पर पुल निर्माण की गति धीमी 3 करोड़ 88 लाख की लागत से एक साल में तैयार होना है पुल9 महीनों में 2 पाया भी नहीं हुआ तैयारफोटो- 17नवादा, कार्यालयनवादा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए कलाली रोड बड़ी दरगाह के रास्ते निर्माण होनेवाले खुरी नदी पुल विभागीय अधिकारियों के कारण ठप होने के कगार पर है़ गोविंदपुर के तत्कालीन विधायक कौशल यादव तथा नवादा के तत्कालीन विधायक के विकास राशि से बनने वाले खुरी नदी पुल का आधारशिला फरवरी 2015 में रखी गई थी़ इस पुल का निर्माण कार्य 31 मार्च 2016 तक पूरा कर लिया जाना है़ परंतु विभागीय अभियंता के लापरवाही का नतीजा है कि गुजर चुके नौ महीनों में खुरी नदी पर बनने वाले पुल के लिए अभी तक महज दो पाया भी तैयार नहीं हो पाया है़ ऐसी स्थिति में 31 मार्च 2016 तक पूरा किये जाने की संभावना क्षीण लगती है़ शनिवार को भी पाये के स्तंभ की ढलाई के लिए सारी व्यवस्था पूरा किये जाने के बाद भी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंता अनिल प्रसाद और एसडीओ भी मौके पर नहीं पहुंच पाये, जिसके कारण सारा काम ठप पड़ गया़ पुल निर्माण के दौरान डायवर्सन का निर्माण निगम की ओर से नहीं किये जाने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है़ पुल निर्माण करा रहे कांट्रैक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि निगम के अधिकारियों द्वारा पुल निर्माण क दिषा में सहयोग नहीं किये जाने के कारण निर्माण गति मंथर हो गई है़ अधिकारियों द्वारा खुरी पुल के निर्माण के प्रति सौतेलापन बढ़ते जाने के कारण 31 मार्च, 2016 तक निर्माण कार्य पूरा हो पाना संभव नहीं दिख रहा है़ इस संबंध में पुल निर्माण निगम के अभियंता अनिल प्रसाद से उनके मोबाइल 9431821639 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें