रंगोली व दीपोत्सव का दिखा नजारा शिक्षण संस्थानों में आयोजित की गयी रंगोली प्रतियोगिताफोटो- 5,6,9नवादा (नगर). दीपावली के अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रंगोली सजाओं प्रतियोगिता का आयोजित की गयी. मंगलवार को विकास एकेडमी में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में चौथी से छठी की कक्षा विद्यार्थियों ने भाग लिया. पांच ग्रुपों में बंट कर बच्चों ने आकर्षक तरीकों से रंगोली सजाया. स्कूल के बच्चे विवेक, मानसी, अनामिका, श्रेया, आकांक्षा, सुकन्या, अनीशा, हरि ओम, आंचल, मयंक सर्वप्रिय, किश राज, सिमरन, आलोक आदि ने प्रमुखता से भाग लिया. स्कूल की शिक्षिका नीशू सिन्हा व कहकशां निगार की देखरेख में यह आयोजन हुआ. इस अवसर पर निदेश अरुण कुमार, प्राचार्या रेणु राय, विकास किंडर गार्टेन की प्रभारी सारिका भगत ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. दीपावली की शुभकामना दिया. इधर, ए वन कंपीटीशन सेंटर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निदेशक अमरदीप सिन्हा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के कई छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं ने जीवन के विभिन्न रंगों को रंगोली के माध्यम से प्रतियोगिता में उकेरा. प्रतियोगिता में सुहानी आर्या, अंजली, प्रिया, वंदना, किरण, सोनी, निकिता, मिनी, लवली, अनीशा, सोनम, विद्या आदि ने शानदार काम किया. कार्यक्रम के संचालन में केएन सिंह, विजय शंकर पाठक, गौतम, दीपक, रवि रंजन आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी. इधर, सृजन आर्ट्स सह शकुंतला मेमोरियल कॉलेज में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के द्वारा दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया. लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा के चारों ओर दीप सजाये गये तथा संस्था के कलाकारों ने जागरण किया गया. मौके पर छठ पूजा से आधारित झांकी भी निकाली गयी़ संस्था के निदेशक विजय शंकर पाठन ने प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने की अपील की. मिट्टी के दीये जलाने का आह्वान सभी लोगों ने किया. कार्यक्रम में सुजीत कुमार वर्मा, जेसीका, शबीना, रौशनी, हर्षराज, रेखा, अर्चना, पल्लवी, नूतन आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल कुमार सिन्हा, पवन कुार सिन्हा, पुरुषोत्तम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया.
BREAKING NEWS
रंगोली व दीपोत्सव का दिखा नजारा
रंगोली व दीपोत्सव का दिखा नजारा शिक्षण संस्थानों में आयोजित की गयी रंगोली प्रतियोगिताफोटो- 5,6,9नवादा (नगर). दीपावली के अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रंगोली सजाओं प्रतियोगिता का आयोजित की गयी. मंगलवार को विकास एकेडमी में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में चौथी से छठी की कक्षा विद्यार्थियों ने भाग लिया. पांच ग्रुपों में बंट कर बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement