धनतेरस पर पांच करोड़ का कारोबार सर्राफा दुकानों में सुबह से ही खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जम कर हुई खरीदारीबरतन बाजार में भी देर रात तक जमे रहे लोगफोटो- 14,15,18प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयसोमवार को भगवान धनवंतरी की जयंती के मौके पर लोगों ने जम कर खरीदारी की़ एक दिन में जिले भर में करीब पांच करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान लगाया गया है. सर्राफा बाजार, बरतन बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार व वाहनों शो रूम में काफी भीड़ रही. सुबह से ही दुकानदार ग्राहकों के लिए तरह-तरह के सजावट कर समानों की बिक्री के लिए तैयार दिखे़ सर्राफा बाजार में खरीदारी करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग आये. जिला मुख्यालय में ही लगभग दो सौ सर्राफा दुकानों में धनतेरस पर खरीदारी हुई. हॉल मार्क वाले आभूषणों की मांग ज्यादा रही़ सोने-चांदी के सिक्के के साथ ही लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भी खूब बिकी़ जैसे-जैसे धनतेरस की खुमारी बढ़ती गयी, चांदी की कीमतों में भी वृद्धि होती रही़ सुबह आठ सौ रुपये में बिकने वाले चांदी के सिक्के शाम होते-होते एक हजार पर पहुंच गये. सर्राफा बाजारों में कई जगहों पर नये सिक्कों को ही जॉर्ज पंचम व विक्टोरिया का सिक्का बता कर लोगों को ठगते रहे़ आकलन के मुताबिक धनतेरस के दिन तीन करोड़ रुपये से अधिक के सर्राफा के कारोबार हुए़ एसएमएस मॉल के सर्राफा कारोबारी अंकित अग्रवाल ने कहा कि मांग के अनुरूप खरीदारी में तेजी दिखी. इन्होंने बताया कि अब लोगों ने सोने-चांदी की खरीदारी में रुचि दिखानी शुरू की है. आठ सौ से अधिक हुई दो पहिया वाहनों की बिक्री वाहन बाजार में दो पहिया व चार पहिया वाहनों की खरीद करने को लेकर खरीदारों की भीड़ सुबह से ही शो रूम में जमे रहे. पहले से बुक कराये गये वाहनों की डिलिवरी के बाद नये खरीदारों को वाहन उपलब्ध कराये गये़ सभी दो पहिया वाहनों के डीलरों के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को धनतेरस के दिन जिले भर में अाठ सौ से अधिक दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई़ ट्रैक्टर व अन्य माल वाहक वाहनों के साथ ही कई लक्जरी वाहनों की भी बिक्री हुई़ श्यामली ट्रैक्टर एजेंसी, होंडा मोटर साइकिल सहित अनेक वाहन दुकानों में धनतेरस के मौके पर खरीदारों की भीड़ देखी गई़ इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में जमे रहे ग्राहकधनतेरस के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही़ फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलइटी, टीवी, माइक्रोओवेन, कंप्यूटर, मोबाइल, रेडियो, आयरन आदि इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं की जम कर खरीदारी हुई़ कचहरी रोड थाना रोड, कलाली रोड, नारदीगंज रोड, स्टेशन रोड सहित अनेक इलाकों में स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में खरीदारों की भीड़ देखी गयी़ दुकानदारों ने बताया कि धनतेरस को लेकर ग्राहकों द्वारा पहले से ही समानों की बुकिंग करायी गयी थी़ खरीदार की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई जगह पर टोकन की व्यवस्था की गयी थी़ बुकिंग करानेवालों को मिला उपहार धनतेरस के मौके पर सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, वाहन, बरतन बाजार के साथ ही खरीदारों के भीड़ घरेलू साज-सज्जा व फर्नीचर दुकानों पर भी देखी गयी़ गोदरेज, पार नवादा स्थित फर्नीचर वर्ल्ड, दुकान में भी खरीदारी करने को लेकर ग्राहकों की भीड़ सुबह से शाम तक लगी रही़ अग्रिम बुकिंग कराने वाले को दुकानदार की ओर से उपहार भी दिये जा रहे थे़ फर्नीचर बाजार में भी इस बार अच्छी बिक्री होने की बात दुकानदारों ने बतायी है़ बरतन बाजार में रही भीड़ धनतेरस के अवसर पर स्टील, तांबा, पीतल की बरतनों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है़ ऐसी आस्था के अनुरूप जिले भर में सोमवार को धनतेरस के मौके पर बरतन बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रही़ बाल्टी सेट, किचन सेट, पीतल का गागर, स्टील सेट, चांदी की चम्मच आदि की खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही़ पुरानी बाजार, ठठेरी गली, सब्जी बाजार, विजय बाजार आदि इलाकों में स्थित बरतन के दुकानों में खरीदारों की भीड़ अच्छी रही़ सब्जी बाजार स्थित बरतन दुकान के संचालक मुनिलाल ने बताया कि इस धनतेरस में अपेक्षा के अनुसार बिक्री नहीं हुई़ धनतेरस पर लोग अब सिर्फ रस्म अदायगी करते है़ किसी घरों में पीतल के दीये तो किसी के घरों में स्टील के चम्मच खरीद कर परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है़ हाथों से घरों में पहुंचता रहा झाड़ूधनतेरस के मौके पर चली आ रही परंपरा के अनुसार घरों की सफाई के लिए प्रत्येक लोग झाड़ू खरीदना नहीं भूल रहे थे़ सुबह से ही विभिन्न प्रकार के झाड़ू के बिक्री हो रही थी़ शाम होते-होते झाड़ू दुकान से झाड़ू गायब हो गये थे़ बाजार पहुंचने वाले सभी लोगों के माध्यम से झाड़ू प्रत्येक घरों में पहुंच रहा था़
धनतेरस पर पांच करोड़ का कारोबार
धनतेरस पर पांच करोड़ का कारोबार सर्राफा दुकानों में सुबह से ही खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जम कर हुई खरीदारीबरतन बाजार में भी देर रात तक जमे रहे लोगफोटो- 14,15,18प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयसोमवार को भगवान धनवंतरी की जयंती के मौके पर लोगों ने जम कर खरीदारी की़ एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement