कला के विकास के लिए प्रतियोगिता जरूरी दीपावली पर मॉडर्न इंगलिश स्कूल में हुई रंगोली प्रतियोगिता फोटो-3प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयत्योहार को उत्सवी बनाये रखने व परंपराओं की नवीनतम जानकारी देने देने के लिए मॉडर्न इंगलिश स्कूल ने अपने कुंती नगर शाखा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस दौरान विद्यालय की पांचवीं से लेकर 12वीं तक की लगभग चार सौ छात्राओं ने हिस्सा लिया. विद्यालय के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने बताया कि ग्रुप ए में नौवीं से 12वीं तक की छात्राएं व ग्रुप बी में पांचवीं से आठवीं तक की छात्राओं ने भाग लिया. डॉ कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगिन विकास के लिए सभी तरह की गतिविधि का होना जरूरी है. कला के विकास के लिए व छात्राओं का मनोरंजन के लिए ही यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. सभी छात्राओं ने बहुत ही उमंग के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया व एक से बढ़ कर एक रंगोली बनाकर सभी दर्शकों ने वाह-वाह करने के लिए मजबूर कर दिया. किसी ग्रुप ने सभी धर्मों का सम्मान करते हुए रंगोली के माध्यम से उनके प्रतीक चिह्न बनाये, तो कोई महिला शिक्षा को अपने रंगोली में उकेरा. किसी प्रतिभागी की रंगोली बेटी बचाओ का प्रतिनिधित्व कर रहा था, तो कोई अन्य सामाजिक कुरितियों पर कुठाराघाट. प्राचार्य केसी चौधारी व शिक्षिका वीणा वर्णवाल ने इस दौरान प्रतिभागियों को निर्देशित करते दिखे. चयन को लेकर एक समिति बनी थी़ जिसके आधार पर ग्रुप ए में प्रथम स्थान ऋतू राज एंड ग्रुप, मोनाली एंड ग्रुप को दिया गया. दूसरे स्थान पर सीमू एंड ग्रुप, श्रृष्टि एंड ग्रुप व अरुणिमा एंड ग्रुप रही. तीसरे स्थान में पूजा एंड ग्रुप, सोनाली एंड ग्रुप व शिवानी एंड ग्रुप का चयन हुआ. इसी प्रकार ग्रुप बी में पहले स्थान में बहार एंड ग्रुप, दूसरे स्थान पर डॉली एंड ग्रुप व सोभांगी एंड ग्रुप व तीसरे स्थान पर गुंजन एंड ग्रुप और स्नेहा एंड ग्रुप रही. प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया.
BREAKING NEWS
कला के विकास के लिए प्रतियोगिता जरूरी
कला के विकास के लिए प्रतियोगिता जरूरी दीपावली पर मॉडर्न इंगलिश स्कूल में हुई रंगोली प्रतियोगिता फोटो-3प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयत्योहार को उत्सवी बनाये रखने व परंपराओं की नवीनतम जानकारी देने देने के लिए मॉडर्न इंगलिश स्कूल ने अपने कुंती नगर शाखा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस दौरान विद्यालय की पांचवीं से लेकर 12वीं तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement