21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 प्राचार्यों पर हुई कार्रवाई

19 प्राचार्यों पर हुई कार्रवाई नवादा (नगर). जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चार इंटर विद्यालय व 15 उत्क्रमित विद्यालयों के प्राचार्यों के खिलाफ वेतन रोकने सहित अन्य विभागीय कार्रवाई की गयी है. माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ मिथिलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बार-बार समय देने के बाद भी इन स्कूलों के प्राचार्यों द्वारा नियोजित शिक्षकों के […]

19 प्राचार्यों पर हुई कार्रवाई नवादा (नगर). जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चार इंटर विद्यालय व 15 उत्क्रमित विद्यालयों के प्राचार्यों के खिलाफ वेतन रोकने सहित अन्य विभागीय कार्रवाई की गयी है. माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ मिथिलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बार-बार समय देने के बाद भी इन स्कूलों के प्राचार्यों द्वारा नियोजित शिक्षकों के सेवा पुस्तिका व वेतनमान निर्धारण का प्रपत्र जिला कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. विभाग द्वारा इन सभी प्राचार्यों पर कार्रवाई की गयी है और निर्देश दिया गया है कि अविलंब सेवा पुस्तिका व वेतनमान निर्धारण प्रपत्र जमा करें अन्यथा और कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कार्रवाई होने वाले विद्यालयों में इंटर स्कूल मंजौर, गोविंदपुर, नारदीगंज, धानपुर, उत्क्रमित इंटर स्कूल सांढ, तेयार, बारत सराय, टीकमपुर, पटवासराय, रामपुर, बारा पांडया, डेरमा, भदसेनी, पौरा, विश्वनाथपुर, पुरैनी, कलौंदा, पैंगरी, महुलियाटांड शामिल हैं. इन स्कूलों के प्राचार्यों पर प्रधान सचिव के आदेश की अवहेलना करने की कार्रवाई की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें