नवादा का बेटा अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयनित त्रिकोणीय क्रिकेट सिरीज के लिए हुआ चयन बांग्लादेश, श्रीलंका व इंगलैंड आदि देशों के साथ होगा मुकाबला19 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगी क्रिकेट सिरीज चयन पर बधाई देनेवालों का लगा तांताक्रिकेट प्रेमी व परिजन मना रहे खुशीफोटो-6नवादा (नगर)नवादा के लाल ईशान किशन को भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के लिए चुना गया है. 19 नवंबर से कोलकाता में शुरू होनेवाले तीन देशों की सीरीज के लिए ईशान के चुने जाने की घोषणा के बाद क्रिकेट प्रेमियों सहित परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. पूर्व सिविल सर्जन डॉ सावित्री शर्मा के पौत्र एवं बीजेपी नेता इं प्रणव कुमार पांडेय के बेटे ईशान किशन को उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में स्थान दिया गया है. ईशान झारखंड रणजी टीम में सलामी बल्लेबाज एवं विकेटकीपर के रूप में पारी खेलते है. मौजूदा रणजी सत्र में उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली है. इस त्रिकोणीय सीरीज में भारत के अलावा बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान की टीम भाग ले रही हैं. जबकि, इसके बाद अंडर 19 टीम श्रीलंका व इंगलैंड के साथ होनेवाली त्रिकोणीय सिरीज भी खेलेगी. हरिश्चंद्र मैदान से हुई है खेल की शुरुआतईशान किशन जिला के हरिश्चंद्र स्टेडियम के मैदान में खेलते हुए आगे बढ़ा है. स्थानीय क्रिकेटरों के साथ कई टूर्नामेंट ईशान ने खेले हैं. राज्य स्तरीय क्रिकेट कोच सुरेश यादव के नेतृत्व में भी ईशान को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है. ईशान की सफलता ने साबित कर दिया है कि जिला में प्रतिभा की कमी नहीं है. वे अपने बलबूते मेहनत करके राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं. घर में जश्न का माहौलपूर्व सिविल सर्जन डॉ सावित्री शर्मा के घर में खुशी का माहौल है. लोग ईशान के अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन पर बधाइयां दे रहे हैं. दादी डॉ शर्मा पोते की सफलता पर खुशियां बांट रही हैं. बेटे की सफलता पर पिता प्रणव पांडेय व उनकी मां फूले नहीं समा रही हैं. बधाई देनेवालों में डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, हिसुआ विधायक अनिल सिंह, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष केदार सिंह, संतोष आनंद, चिकित्सक डॉ साधु शरण सिंह, डॉ महेश कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ नरेंद्र शर्मा, अधिवक्ता नवल किशोर सिंह व गौरी शंकर सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं.
BREAKING NEWS
नवादा का बेटा अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयनित
नवादा का बेटा अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयनित त्रिकोणीय क्रिकेट सिरीज के लिए हुआ चयन बांग्लादेश, श्रीलंका व इंगलैंड आदि देशों के साथ होगा मुकाबला19 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगी क्रिकेट सिरीज चयन पर बधाई देनेवालों का लगा तांताक्रिकेट प्रेमी व परिजन मना रहे खुशीफोटो-6नवादा (नगर)नवादा के लाल ईशान किशन को भारतीय अंडर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement