शॉपिंग फेस्टिवल से मिल रहा ग्राहकों को लाभ पार नवादा गया रोड में फर्नीचर वर्ल्ड शोरूम से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को प्रभात खबर लॉटरी ड्रा के माध्यम से दे रहा उपहारफोटो- 13त्योहारों क इस मौसम में विभिन्न प्रकार के सामानों की खरीदारी का बड़ा महत्व माना जाता है. ऐसे में प्रभात खबर ने दुकानदारों व ग्राहकों के लिए एक विशेष ऑफर शॉपिंग फेस्टिवल के नाम से लाया है. इस ऑफर से जुड़े दुकानों में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को प्रभात खबर की ओर से उपहार दिये जाने की व्यवस्था की गयी है. इस ऑफर से जुड़े शहर के पार नवादा गया रोड स्थित फर्नीचर वर्ल्ड शोरूम में ग्र्राहक भरपुर लाभ उठा रहे हैं. दो सौ रुपये से अधिक की खरीदारी करने पर ग्राहकों को प्रभात खबर के एसएमएस नंबर पर एसएमएस करने के बाद डेली ड्रा के तहत ग्राहकों को उपहार दी जा रही है. फर्नीचर वर्ल्ड शोरूम के दो ग्राहकों को डेली ड्रा के तहत उपहार उठा है. जिसमें सज्जाद खान और मनीष कुमार शामिल है. यहां के संचालक डब्लू कुमार व राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रभात खबर का यह स्कीम ग्राहकों को काफी लुभा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां बिड़ला ग्रुप के जुआरी कंपनी का सभी प्रकार के फर्नीचर उपलब्ध है. साथ ही एलजी कंपनी का सभी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान किफायती दामों में बेची जा रही है. इसके अलावा संगम कंपनी का आलमीरा व अन्य कई ब्रांडेड कंपनियों के सोफा, दीवान बेड, डायनिंग टेबुल, ड्रेसिंग टेबुल, करलॉन का मैटरेस गद्दा, ट्रॉय साइकिल सहित सभी रेंज के चेयर उपलब्ध है. खरीदारी करने वाले ग्रहकों का कहना है कि यहां खरीदारी करने से सोने पे सुहागा साबित हो रहा है. दूसरे दुकानों में फर्नीचर के वस्तुएं खरीदने पर यह अतिरिक्त लाभ का मौका नहीं मिल सकेगा. संचालकों ने बताया कि धनतेरस व दीपावली को लेकर विशेष और आकर्षक फर्नीचर मंगाये गये है.
BREAKING NEWS
शॉपिंग फेस्टिवल से मिल रहा ग्राहकों को लाभ
शॉपिंग फेस्टिवल से मिल रहा ग्राहकों को लाभ पार नवादा गया रोड में फर्नीचर वर्ल्ड शोरूम से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को प्रभात खबर लॉटरी ड्रा के माध्यम से दे रहा उपहारफोटो- 13त्योहारों क इस मौसम में विभिन्न प्रकार के सामानों की खरीदारी का बड़ा महत्व माना जाता है. ऐसे में प्रभात खबर ने दुकानदारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement