Advertisement
लालू व नीतीश के झांसे में न आएं : रामविलास
नंदकिशोर यादव ने कहा लालू व नीतीश को बिहार के विकास से बैर गोविंदपुर (नवादा) : इस बार बिहार की जनता लालू व नीतीश के फेर में पड़नेवाली नहीं है. लोग इन दोनों के झांसे में बिल्कुल नहीं आयेंगे. जनता ने लगभग फैसला कर लिया है. बिहार की दुर्गति के जिम्मेवार इन दोनों नेताओं को […]
नंदकिशोर यादव ने कहा लालू व नीतीश को बिहार के विकास से बैर
गोविंदपुर (नवादा) : इस बार बिहार की जनता लालू व नीतीश के फेर में पड़नेवाली नहीं है. लोग इन दोनों के झांसे में बिल्कुल नहीं आयेंगे. जनता ने लगभग फैसला कर लिया है. बिहार की दुर्गति के जिम्मेवार इन दोनों नेताओं को इस बार जनता सबक सिखायेगी. ये बातें लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने गोविंदपुर में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी फुला देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महागंठबंधन के एक नेता अहंकार में डूबे हैं, तो दूसरे परिवारवाद के पुजारी हैं. ऐसे में भला बिहार और बिहारियों के विकास की बात करना बेमानी है. लालू लाख हथकंडे अपना लें, जनता उनके झांसे में नहीं आयेगी. महागंठबंधन का एकमात्र एजेंडा बिहार के विकास को रोकना है, पर जनता सब कुछ समझ रही है.
सभा में भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि गोविंदपुर की जनता आज तक एक परिवार को जीत दिलाती आयी है.
इसके बाद भी क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया. लालू जी ने चुनाव को जातिवाद की ओर मोड़ दिया है. लेकिन, यहां की जनता परिपक्व है. इस बार गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की बयार बहेगी. लालू व नीतीश को बिहार के विकास से बैर है. उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी फुला देवी को वोट देने की अपील की है. कार्यक्रम में एनडीए के विभिन्न घटक दलों के स्थानीय नेता व काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement