नारदीगंज :पडरिया निवासी दुखी मांझी की पत्नी सीता देवी (65) की मौत नारदीगंज स्थित पंचाने नदी पार करने क्रम में हो गयी. घटना मंगलवार की सुबह की है. शव तैरते हुए राजापुर अकौना के समीप पहुंची, तो आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ी. गांव के लोगों के सहयोग से शव को निकाला गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पुलिस के सहयोग से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतका अपनी बेटी के ससुराल सारसु गांव जा रही थी.
वह अपने गांव से नारदीगंज स्थित पंचाने नदी को पार कर रही थी. नदी में अधिक पानी रहने के कारण वह डूब गयी. घटना की सूचना मिलने पर नारदीगंज पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार ने परिजनों को सांत्वना दिया. साथ ही कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 हजार रुपया मृतक के परिजनों को दिया. वहीं, बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक ने कहा मृतक के परिजनों पारिवारिक लाभ योजना के तहत बुधवार को चेक उपलब्ध कराया जायेगा.