नवादा (नगर) : ईद के अवसर पर शहर के सब्जी बाजार स्थित जामा मसजिद के आसपास व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया. ईद की नमाज से पहले लोगों ने मसजिद व इसके आसपास के क्षेत्रों को नमाज के लिए उपयुक्त बनाया गया. इस अभियान के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि पर्व-त्योहार एक-दूसरे की खुशियों में शरीक होने का अवसर है.
इस दौरान हिंदू-मुसलिम भाईचारे का बेहतर माहौल सब्जी बाजार में देखने को मिला. सुबह पांच बजे से ही हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में स्थित जामा मसजिद के रास्ते व आसपास के इलाके की सफाई स्थानीय लोगों ने शुरू कर किया. इसका नेतृत्व कर रहे समाजसेवी कौशलेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि ईद की खुशियों में हम सभी शामिल हैं.
साफ -सफाई रखना हर इनसान का फर्ज है. ईद में सभी मुसलिम भाई सही तरीके से मसजिद तक पहुंचे इसके लिए मुहल्ले वासियों के सहयोग से सफाई किया जा रहा है. इस दौरान चंदन कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.