नवादा : बिहार प्रारंभिक उर्दू व बांग्ला (विशेष) शिक्षक पात्रता परीक्षा सोमवार को होगी. इसकी तैयारी जिले में पूरी कर ली गयी है. डीएम ललन जी की अध्यक्षता में उर्दू टीइटी परीक्षा संचालन के लिए समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. इसमें डीएम ने कहा कि कदाचार मुक्त व शांति पूर्वक परीक्षा संचालन के लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं. परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों को उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन करायें.
बैठक में एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की बात कही. डीइओ सैय्यद एहतेशाम हुसैन ने कहा कि उर्दू टीइटी की परीक्षा के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
3426 परीक्षार्थी लेंगे भाग
पात्रता परीक्षा के लिए जिल में तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर सीट प्लानिंग आदि का काम कर्मचारियों को करते देखा गया. टीइटी उर्दू व बांग्ला परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में भी उत्साह दिखा. अपने परीक्षा केंद्र का मुआयना करने के लिए परीक्षार्थी भी कई परीक्षा केंद्रों पर दिखे. शहर में 3 हजार 426 परीक्षार्थियों के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
..तो होगी कार्रवाई
पात्रता परीक्षा शांति पूर्ण व कदाचार मुक्त संचालन के लिए जिला प्रशासन ने आवश्यक निर्देश जारी किये हैं. जिन केंद्रों पर दूसरे के बदले में परीक्षा देते मुन्ना भाई पकड़ा जायेगा, तो केंद्राधीक्षकों पर भी कार्रवाई किया जायेगा. डीएम द्वारा दिये निर्देश के अनुसार, परीक्षा केंद्रों पर पंखा, पानी, रोशनी आदि की समुचित व्यवस्था किया गया है. समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष बना है, जिसका नंबर 06324-212661 है. इसके प्रभारी अपर समाहर्ता महर्षि राम को बनाया गया है. कदाचार करने में संलिप्त परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दो हजार रूपये दंड वसूला जायेगा.